⭕🙏 वरोरा के नेहरू चौक मे शाही लंगर का आयोजन 🙏⭕

वरोरा :अभिषेक भागडे

वरोरा के नेहरू चौक में हज़रत बाबा ताजुद्दीन बाबा का जनमदिन बडी धूमधाम से मनाई जाएगा 26 जनवरी के पावन अवसर पर महान सूफी संत, नागपुर के हज़रत  ताजुद्दीन बाबा (जन्मोत्सव) श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाया जायेगा.

इस अवसर पर लंगर-ए-ताज (महाप्रसाद) एवं केक कटिंग का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम 26 जनवरी, सोमवार को शाम 6 बजे आयोजित होगा आयोजन समिति द्वारा सभी चाहनेवालों, अकीदतमंदों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और बाबा ताजुद्दीन के लंगर में हाजिरी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

🙏जय विदर्भ 🙏

जाहिरात और बातमी के लिए संपर्क साधे.

☎️ 9673574711

☎️ 8329889732